मध्यप्रदेश

Sehore News: इस अभियान में किया सर्वाधिक डीबीटी भुगतान, कलेक्टर-स्वास्थ्य टीम का राज्यपाल और सीएम ने किया सम्मान

बिगुन
राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भोपाल के राजभवन स्थित सांदीपनि सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान में सीहोर जिले द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों और सर्वाधिक डीबीटी भुगतान के लिए कलेक्टर बालागुरू के सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया तथा सीहोर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सीहोर जिले द्वारा 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान के तहत सर्वाधिक डीबीटी भुगतान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को जनभागीदारी से मजबूत करने एवं जन-जागरूकता के माध्यम से गंभीर रोगों की रोकथाम के लिए प्रदेश शासन द्वारा लगातार अभिनव पहलें की जा रही हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान के तहत प्रदेश भर में क्षय (टीबी) रोग की पहचान, उपचार और जन-जागरूकता हेतु विशेष शिविर लगाए गए। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग, स्वैच्छिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिक समाज के सामूहिक प्रयास से लाखों नागरिकों को जांच एवं परामर्श की सुविधा मिली। इस उपलब्धि को चिह्नित करते हुए, सम्मान समारोह में अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिलों, स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मियों, स्वयंसेवकों और संगठनों को सम्मानित किया गया।

प्रदेश में लिवर स्वास्थ्य को एक नई पहल
इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वस्थ यकृत मिशन का भी शुभारंभ किया। यह मिशन राज्य सरकार की एक नई पहल है, जिसका उद्देश्य हेपेटाइटिस बी/सी, फैटी लिवर, सिरोसिस जैसी यकृत संबंधी बीमारियों के प्रति जन-जागरूकता, शीघ्र पहचान, उपचार तथा रोकथाम सुनिश्चित करना है। स्वास्थ्य विभाग इस मिशन के तहत प्रदेशभर में स्क्रीनिंग शिविर, प्रशिक्षण, परामर्श एवं नि:शुल्क दवा वितरण की व्यवस्था करेगा। यह मिशन प्रदेश में लिवर स्वास्थ्य को लेकर एक दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा होगा।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button