नाबार्ड योजना के नाम पर 50 लाख की ठगी, महिला डायरेक्टर से धोखाधड़ी; पुलिस ने दर्ज किया मामला
बिगुल
रायगढ़ जिले में शातिर ठग रंजीत चौहान और उनके साथी सुदीप मंडल ने नाबार्ड योजना के तहत छह करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर एक महिला से 50 लाख रुपये की ठगी की। पीड़िता की शिकायत के आधार पर चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
चक्रधर नगर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़िता अनिता साहू ग्राम खोखरी स्थित महानदी एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर हैं। उनकी कंपनी किसानों को खाद, बीज और दवाइयां बेचती है। अनिता ने बताया कि उनकी मुलाकात रंजीत चौहान और सुदीप मंडल से सुनील कश्यप, अभिषेक देवांगन, छवि बंजारे, मनहरन पटेल और सुरेश वानी के माध्यम से हुई। रंजीत ने दावा किया कि उनकी कंपनी को नाबार्ड योजना के तहत एक महीने में 6 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिला सकता है, बशर्ते 50 लाख रुपये असिम कृपा फाउंडेशन के खाते में जमा किए जाएं।
धोखाधड़ी का तरीका
अनिता ने शुरू में राशि जमा करने से इनकार कर दिया, लेकिन रंजीत ने 15 नवंबर 2024 को 9 फरवरी 2025 की तारीख वाला 50 लाख रुपये का चेक दिया। इसके बाद, अनिता ने रंजीत पर भरोसा करते हुए 20 नवंबर 2024 को 5 लाख, 22 नवंबर को 5 लाख, 25 नवंबर को 2 लाख, 16 दिसंबर को 2.5 लाख और 18 दिसंबर 2024 को 50 हजार रुपये एनईएफटी के माध्यम से असिम कृपा फाउंडेशन के खाते में जमा किए। इसके अलावा, 5 जनवरी 2025 को 23 लाख रुपये नकद रंजीत के बोईरदादर स्थित कार्यालय में दिए गए। इस तरह कुल 50 लाख रुपये का भुगतान किया गया।



