चारों खाने चित्त हुआ तेज रफ्तार ट्रैक्टर, दबने से चालक की मौत, नमदगिरी गांव में शव मिलने से सनसनी
बिगुल
सरगुजा के डांगबुड़ा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। वह बेकाबू वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और इंजन पलट गया। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत डांगबुड़ा में ट्रैक्टर से रेत ढोने का काम किया जा रहा था। ट्रैक्टर के ड्राइवर से जामकानी निवासी शिवा सिदार 19 वर्ष ने चलाने के लिए मांगा। ड्राइवर ने ट्रैक्टर शिवा सिदार को चलाने दिया और बगल में बैठ गया।
शिवा सिदार तेज रफ्तार में सोलापारा चौक के पास पहुंचा ही था कि ट्रैक्टर स्पीड तेज होने की वजह से नियंत्रित नहीं कर सका और ट्रैक्टर का इंजन पलट गया। इसी बीच मौका देख ट्रैक्टर के पलटने से पूर्व ही इंजन में बैठा चालक कूदकर भाग निकला। शिवा ट्रैक्टर के इंजन के नीचे जा दबा और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसी बीच पुलिस को घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।



