पोस्ट ऑफिस में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी के नाम पर 2.74 लाख रुपये की ठगी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बिगुल
पंडरिया थाना क्षेत्र में एक युवक से पोस्ट ऑफिस में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख 74 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया, जिसका ऑनलाइन सत्यापन करने पर ठगी का खुलासा हुआ। इसके बाद पीड़ित ने पंडरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित नंदलाल चंद्राकर (27) पुत्र जलेश चंद्राकर निवासी ग्राम किशुनगढ़ अप्रैल 2024 में रतनपुर गया था। वहां उसकी मुलाकात आरोपी पंकज टंडन, पिता नंदराम टंडन, निवासी ग्राम मलदा कला, तहसील जैजैपुर, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) से हुई। आरोपी ने नंदलाल को पोस्ट ऑफिस में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 21 जून 2024 से 22 जुलाई 2024 के बीच 2.74 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपी ने एक नियुक्ति पत्र भी सौंपा, जो ऑनलाइन जांच में फर्जी निकला।
पीड़ित ने अपने परिवार को इस घटना की जानकारी दी और आरोपी से राशि वापस मांगी, लेकिन आरोपी ने रुपये नहीं लौटाए। इसके बाद नंदलाल ने पंडरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पंकज टंडन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



