ब्रेकिंग : प्रदेश में आज से चावल महोत्सव की शुरुआत, तीनों माह का चावल एकमुश्त मिलेगा
बिगुल
प्रदेश में आज से चावल महोत्सव की शुरुआत हो रही है। यह चावल महोत्सव 7 जून तक चलेगा और इस दौरान 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा।
इस चावल महोत्सव के लिए के प्रदेश भर की 13,928 उचित मूल्य दुकानों में चावल का अग्रिम भंडारण किया जा चुका है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि चावल का वितरण सुचारु रूप से हो सके।
मानसून में पहुंचविहीन होने वाली 249 दुकानों में भी पहले से चावल भेजा जा रहा है। वितरण पूरी तरह पारदर्शी होगा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही चावल मिलेगा और रसीद अनिवार्य रूप से दी जाएगी। खाद्य विभाग ने जिलों को निर्देशित किया है कि प्रचार-प्रसार के जरिए हर लाभार्थी तक जानकारी पहुँचे। इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य
इस अवसर पर दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है। सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि चावल वितरण की सूचना स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित की जाए, जिससे प्रत्येक लाभार्थी तक यह जानकारी सुगमता से पहुंचे और वितरण पारदर्शी रहे।
चावल महोत्सव क्या है?
चावल महोत्सव एक विशेष अभियान है जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार 1 जून से 7 जून तक तीन महीने का चावल एक साथ वितरित करती है।
चावल महोत्सव के दौरान कितने महीने का चावल मिलेगा?
इस महोत्सव के दौरान जून, जुलाई और अगस्त का चावल एकमुश्त राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा।
क्या चावल महोत्सव में बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण जरूरी है?
हां, चावल वितरण बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही होगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
क्या रसीद देना जरूरी होगा?
हां, प्रत्येक लाभार्थी को चावल वितरण के समय रसीद देना अनिवार्य है।
अगर मैं दूरस्थ गांव में रहता हूं तो क्या मुझे चावल मिलेगा?
हां, शासन द्वारा मानसून में पहुंचविहीन दुकानों में अग्रिम भंडारण पहले से कर दिया गया है, जिससे हर स्थान तक चावल समय पर पहुंचे।



