नर्मदा नदी में सैर-सपाटे का दुखद अंत, एक ही परिवार के तीन युवकों की डूबने से मौत
बिगुल
जिले में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। रमपुरी बम्हनी क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन युवक शिवम उइके (31), राकेश उइके (24) और नवीन उइके (18) नर्मदा नदी में डूब गए। यह हादसा तब हुआ जब ये युवक अपने दोस्तों के साथ रामनगर घूमने आए थे। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण यह त्रासदी हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव नदी से निकाले।
हिरदेनगर चौकी के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शिवशंकर राजपूत ने बताया कि रमपुरी गांव से नौ युवकों का एक समूह रामनगर घूमने आया था। ये सभी पहले रामनगर महल देखने गए, जहां उन्होंने कुछ समय बिताया। इसके बाद, तरोताजा होने और आनंद लेने के लिए वे नर्मदा नदी के किनारे नहाने पहुंचे। नहाते समय नवीन उइके नदी के गहरे हिस्से में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में उसके रिश्तेदार शिवम और राकेश भी गहरे पानी में गए, लेकिन वे भी तेज धारा और गहराई का शिकार हो गए। तीनों की जान बचाने का कोई मौका नहीं मिल सका।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद हिरदेनगर चौकी की पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन गहराई और तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में चुनौतियां आईं। करीब 45 मिनट की मेहनत के बाद तीनों युवकों के शव बरामद किए गए। इस घटना ने पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी। मृतक एक ही परिवार के रिश्तेदार थे और रमपुरी बम्हनी क्षेत्र के निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें



