नाबालिक से पहले किया दुष्कर्म, फिर इंस्टाग्राम में फ़ोटो कर दिया वायरल, आरोपी गिरफ्तार
बिगुल
कांकेर नगर के अन्नपूर्णापारा का रहने वाले वाला वैभव तिवारी को कांकेर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांकेर पुलिस ने बताया कि एक नाबालिक ने वैभव तिवारी के ऊपर दुष्कर्म मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया कि तीन साल से जान-पहचान होने व नजदीकी बढ़ने पर आरोपी ने जबरदस्ती प्रार्थिया का आपत्ति जनक फोटों खीचा था तथा प्रार्थिया के बार-बार मना करने पर वह बोला की फोटो डिलीट कर दिया हूं. 15 मई 2025 को प्रार्थिया कांकेर में एक शादी आयी थी. उसके दोस्तों ने बताया कि वैभव तिवारी उसका आपत्ति जनक फोटो एडिट करके फेक अकाउंट से प्रार्थिया के रिश्तेदार तथा दोस्तों को भेज रहा है. प्रार्थीया द्वारा इस सम्बन्ध में उससे पूछने पर जान से मारने की धमकी देता था. जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी वैभव तिवारी का लगातार खोजबीन जारी था जिसे कांकेर नगर से ही आरोपी वैभव तिवारी पिता विजय प्रसाद तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।



