दूसरी शादी करना युवक को पड़ा महंगा, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
बिगुल
कोरबा में पुलिस ने एक युवती के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने 16 मई 2025 को पुलिस चौकी सीएसईबी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी भोज राम पटेल ने उसे शादी करने का झांसा देकर 2022 से 2023 के बीच शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपी ने हाल ही में दूसरी युवती से शादी की है।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर और चौकी प्रभारी सीएसईबी ने मामले की जांच की।आरोपी को उसके गृहग्राम से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।आरोपी भोज राम पटेल को उसके गृहग्राम रीमाडीह से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2),(n) IPC के तहत मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि जांजगीर चांपा जिला के आरोपी भोज राम पटेल पोड़ी शंकर रीमाडीह का रहने वाला है।कोरबा में रहने वाली एक 24 वर्षीय एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जब शादी की बारी आई तो वो उसे गोलमोल जवाब देने लगा और चोरी चुपके शादी कर लिया शादी को एक सप्ताह ही हुआ था जहाँ युवती को शादी की जानकारी हुई तब इसकी शिकायत संबंधित सीएसईबी चौकी पुलिस से की गई। जहां सीएसईबी चौकी प्रभारी मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू की और मामला दर्ज कर आरोपी को उसके गृहग्राम से गिरफ्तार किया गया।



