बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, आरोपी की तलाश में पुलिस
बिगुल
दुर्ग जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। जिले में चाकूबाजी, हत्या, लूट के बाद अब बदमाशो ने हवाई फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। हवाई फायरिंग की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है।
भिलाई छावनी थाना क्षेत्र के कैंप वन इलाके में दो दोस्तों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। एक ने दूसरे पर न सिर्फ बंदूक तान दी बल्कि पिस्टल से हवाई फायरिंग कर फरार हो गया।कैंप वन के आदर्श नगर में घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है फिलहाल पुलिस आरोपी को खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग आपसी रंजिश के कारण हुई आरोपी मछली पालन करता और पीड़ित का मछली व्यापारी बताए जा रहे दोनो के बीच मछली खरीदने को लेकर कुछ समय से वाद विवाद चल रहा था की। आरोपी रविशंकर और सूरज यादव दोस्त है।
आरोपी रविशंकर का मुरमुंदा फॉर्म हाउस से मछली व्यवसाय करता है। वह दोस्त सूरज सिंह के घर मछली लेकर आया था।लेकिन सूरज ने मछली लेने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर रविशंकर ने अपने साथियों के साथ सूरज के घर हत्या करने की नियत से गए थे लेकिन सूरज घर पर नही और गुस्से में रविशंकर ने देशी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर फरार हो गया। हवाई फायरिंग के बाद सूरज के परिजनों ने इसकी जानकारी छावनी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



