MP News: फिल्मों में छाए सीहोर के गांव, यहां शूट हुई फिल्म ‘होमबाउंड’ ने कांस फेस्टिवल में मनाई धूम
बिगुल
सीहोर जिले में फिल्मों की शूटिंग के लिए एक अनुकूल माहौल है। सीहोर का प्राकृतिक सौंदर्य और आसपास के गांवों का वातावरण फिल्म निर्माताओं की पसंद बन गया है। अब जिले के गांवों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है। जिले के ग्राम बमूलिया में शूट की गई फिल्म ‘लापता लेडीज’ प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड में शामिल हुई थी। वहीं, अब एक बार फिर जिले के गांवों के लोकेशन में फिल्माई गई एक और फिल्म ने वैश्विक स्तर पर अपनी जगह बनाई है। सीहोर में शूट हुई फिल्म ‘होमबाउंड’ को हाल ही में कांस फिल्म समारोह में सराहा गया है।
सीहोर का प्राकृतिक सौंदर्य और आसपास के गांवों का माहौल फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करता है। यही कारण है कि सीहोर में लगातार फिल्मों का निर्माण हो रहा है। हाल ही में संपन्न हुए कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘होमबाउंड’ छाई रही। इस फिल्म का वहां प्रीमियर शो प्रदर्शित किया गया, और फिल्म निर्माताओं व कलाकारों को स्टैंडिंग ओवेशन देकर सम्मानित किया गया। यह फिल्म सीहोर मुख्यालय सहित आसपास के कई गांवों में फिल्माई गई थी। फिल्म के कई दृश्य ग्राम मगरखेड़ा, छापरी, सीहोर रेलवे स्टेशन, टैगोर स्कूल में फिल्माए गए थे। सीहोर जिले में 22 दिनों तक शूटिंग की गई थी। निर्देशक नीरज घायवन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि अभिनेता ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने सीहोर के लोकेशनों पर शूटिंग की थी।
कई फिल्मों और वेब सीरीज की हो चुकी है शूटिंग
सीहोर जिले में कई फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग की जा चुकी है। यह जिला इन दिनों फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों की पसंद बन गया है। निर्देशक किरण राव की फिल्म लापता लेडीज की शूटिंग सीहोर के बमूलिया गांव में हुई थी, जबकि हास्य वेब सीरीज पंचायत के चार सीजन सीहोर के महोड़िया गांव में शूट हुए। यहां पर पंचायत सीरीज के कुल दस सीजन शूट किए जाने हैं। बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम, अभिनेता अक्षय कुमार की टॉयलेट: एक प्रेम कथा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फिल्म गंगाजल 2 सहित कई फिल्मों के दृश्य यहां फिल्माए गए हैं। सीहोर में गंगाजल 2, धाकड़, केटू, ड्राय डे, छोरी, लव हॉस्टल जैसी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।



