शिलांग में राजा की हत्या करने वालों की संख्या एक से ज्यादा, जैकेट की फोरेंसिक जांच
बिगुल
इंदौर से हनीमून के लिए शिलांग के पर्यटन क्षेत्र में गए राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे दो से तीन लोगों का हाथ हो सकता है और लूट के इरादे से हत्या की गई है। यह आशंका परिजनों ने जताई है। राजा की धारदार हथियार से हत्या करना और फिर उसे पांच फीट ऊंची रैलिंग से नीचे फेंकना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता है। बुधवार को खाई में मिली जैकेट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया है।
सोनम के भाई ने लाल और काले रंग की इस जैकेट का सोनम के होने से इनकार कर दिया है, लेकिन पुलिस जांच के जरिए यह पता लगाना चाहती है कि जैकेट का इस केस से कोई संबंध तो नहीं है। पुलिस यह भी कयास लगा रही है कि हो सकता है कि जैकेट राजा की हत्या करने वाले बदमाशों की हो। अधिक कोहरा होने के कारण बुधवार दोपहर को खोज रोक दी गई।
गुरुवार सुबह फिर खोजी दल मौके पर पहुंचे। सोनम को खाई में खोजने की कवायद की गई। ड्रोन उड़ाकर भी खाई में सोनम को खोजा गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। यह जैकेट उस स्थान पर मिली है, जहां कुछ देर के लिए किराए पर ली गई स्कूटर रुकी थी। पुलिस अधिकारियों ने जीपीएस ट्रैकर के जरिए पता लगाया था कि किराए पर ली गई स्कूटी एडी व्यू पाॅइंट पर रुकी थी। सोनम की तलाश के लिए उस स्थान पर फोकस किया जा रहा है। इस क्षेत्र में एक झरना भी है। वहां भी सोनम को खोजा जाएगा।



