राज्य में बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 9 नए मरीज आए सामने, 28 एक्टिव केस
बिगुल
छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा बढ़ते जा रहा है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर से पिछले 24 घंटे में 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.
प्रदेश में अब तक कोरोना के 30 मामले सामने आए हैं. जिसमें 28 एक्टिव केस है. रायपुर में सबसे ज्यादा 18 मरीज एक्टिव हैं, वहीं बिलासपुर में 6, दुर्ग में 3 और बस्तर में 1 केस एक्टिव हैं. कोरोना के इन मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है, हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी की मौत नहीं हुई है और ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं.
वहीं कोरोना को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. वहीं रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में OPD सेवा शुरू हो गई है. तैयारियों को लेकर अस्पताल में बैठक हुई. मरीजों के इलाज, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई. विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी गठित की गई है.
घबराने की जरूरत नहीं – श्याम बिहारी जायसवाल
वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर कहा कि- कोविड से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. कोविड की क्षमता कम है. किसी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है.
देश में कोरोना के 5364 एक्टिव केस
वहीं देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5364 पहुंच गई हैं. नए वैरिएंट्स से जनवरी से अब तक 55 मौतें हो चुकी हैं. इनमें 53 लोगों की जान पिछले 15 दिनों में ही हुई है. दिल्ली में गुरुवार को 5 महीने के बच्चे समेत 2 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 17 मरीजों की जान गई है. वहीं देश में कोरोना के सबसे ज्यादा 1679 एक्टिव केस केरल में हैं.
नए वैरिएंट का खतरा
JN.1, LF.7, और NB.1.8 जैसे ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट्स भारत में फैल रहे हैं, जिनमें JN.1 सबसे संक्रामक है. यह हवा के माध्यम से तेजी से फैलता है और पहले संक्रमित लोगों को भी दोबारा प्रभावित कर सकता है.



