घुसपैठियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता, विजय शर्मा ने दी चेतावनी, बोले- शरण देने वालों पर भी होगी कार्रवाई
बिगुल
छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में आज गृहमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में नया रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में STF बड़ी बैठक हुई. जिसमें विजय शर्मा ने घुसपैठियों पर सख्त चेतावनी दी है.
मंत्रालय में गृहमंत्री विजय शर्मा ने SFT के साथ बैठक की. इसमें घुसपैठियों की धर पकड़ के लिए रणनीति बनाई गई. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी सहित अन्य घुसपैठियों के लिए निर्देशित किया गया है. सभी जिलों के लिए एसटीएफ की टीम गठित बैठक ली गई है. अभियान को लेकर रणनीति बनाई गई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि- जो बाहरी हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना होगा. तभी छग में शांति कायम रह सकती है.
घुसपैठियों को शरण देने वालों पर होगी कार्रवाई
इसके अलावा गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि घुसपैठियों को शरण देने वाले लोगों के ऊपर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि- कांग्रेस को पीड़ा इसलिए हो रहा है क्योंकि उनका वोट बैंक है. कांग्रेस पहले अपने 5 साल का हिसाब दे फिर सवाल करें.
जल्द जारी होगा हेल्पलाइन नंबर
गृहमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की जानकारी हो तो तत्काल सूचित करें. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा.
कांग्रेस बोली बांग्लादेशियों की सूची सार्वजनिक करें
बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने विजय शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि डेढ़ साल से प्रदेश में BJP की सरकार है. अभी तक कितने बांग्लादेशियों का सूची बनाई? कितने लोगों पर कार्रवाई किए, कितने लोगों को जेल भेजें? सरकार को यह सूची सार्वजनिक करनी चाहिए.



