12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका, आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर भर्ती शुरू
बिगुल
छत्तीसगढ़ सरकार ने 12वीं पास युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य में पहली बार आबकारी आरक्षक (Excise Constable) के 200 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए व्यापमं (CG Vyapam) की ओर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
यह पहला मौका है जब राज्य गठन के बाद आबकारी विभाग में आरक्षक स्तर की इतनी बड़ी संख्या में सीधी भर्ती (CG Excise Constable Recruitment 2025) हो रही है। इससे पहले विभाग से पिछले वर्ष प्रस्ताव मिला था, जिसके बाद हाल ही में इसका विज्ञापन जारी हुआ। व्यापमं ने भर्ती नियम, शारीरिक मापदंड, परीक्षा पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा कर दी है।
योग्यता, उम्र सीमा और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी
आबकारी आरक्षक भर्ती (CG Excise Constable Recruitment 2025) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 167.5 सेंटीमीटर और अनुसूचित जनजाति के लिए 165 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए यह 152.4 सेंटीमीटर है। आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे और निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। परीक्षा प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को सुविधा मिल सके।
आवेदन प्रक्रिया और फीस
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून शाम 5 बजे है। त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 28 से 30 जून शाम 5 बजे तक चलेगी। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹350, ओबीसी के लिए ₹250 और एससी/एसटी वर्ग के लिए ₹200 निर्धारित किया गया है। खास बात यह है कि परीक्षा में सम्मिलित होने पर अभ्यर्थियों को यह शुल्क वापस किया जाएगा।
15 जून को एडीईओ भर्ती परीक्षा
इसी के साथ सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के 200 पदों पर भी भर्ती (CG Excise Constable Recruitment 2025) प्रक्रिया जारी है। इस परीक्षा का आयोजन 15 जून को किया जाएगा। व्यापमं द्वारा इसके एडमिट कार्ड सोमवार को जारी किए जाएंगे। परीक्षा में सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, पंचायती राज, ग्रामीण योजनाएं और सामान्य हिंदी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।



