Blog

सोनम से लेकर विद्या लक्ष्मी तक…19 साल बाद फिर हनीमून कांड! प्रेम-प्रसंग ले रहा पतियों की जान?

बिगुल
इंदौर के राजा रघुवंशी की जिस तरह मेघालय में हत्या की गई, वो पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. राजा का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी ही पत्नी सोनम रघुवंशी है, लेकिन न तो ये देश में हनीमून मर्डर का पहला केस है, और न ही पहली बार किसी पत्नी ने अपने पति की हत्या की है.

राजा सोनम की शादी से जुड़ी दिलचस्प कहानी…
सोनम और राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को रीति-रिवाज के साथ इंदौर में की गई. रघुवंशी समाज के लोगों का नियम है कि वे रामनवमी के दिन अपने बच्चों की शादी के लिए पर्ची लगाते हैं, ऐसे में इस रामनवमी पर सोनम और राजा के घर वालों ने दोनों की शादी की पर्ची लगाई. इसी कागज के टुकड़े ने राजा और सोनम की जोड़ी बनाई. दोनों के परिजनों ने आपसे में बात की और शादी के तारीख तय हो गई. इधर रघुवंशी ऐप के जरिए दोनों परिवारों की मुलाकात हुई. जिसके बाद 11 फरवरी को राजा और सोनम का रोका कराया गया. फिर 11 मई को धूमधाम से दोनों की शादी कराई गई. शादी के बाद सोनम ने राजा की हत्या की प्लानिंग की, और अपने प्लान के तहत सोनम राजा को मेघालय ले गई. और वहां अपने साथियों के साथ मिलकर सोनम ने राजा को मौत के घाट उतार दिया.

19 साल बाद दोबारा हनीमून कांड!
वैसे आपको ये जानकर हैरान होगी कि ये हनीमून कांड पहली बार नहीं हुआ है. 19 साल पहले भी हनीमून पर ही एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी थी, महिला आज उम्रकैद की सजा काट रही है. ये कहानी है साल 2006 में हुए अनंतरामन हत्याकांड की. चेन्नई के पम्मल में रहने वाले अनंतरामन की शादी विद्या लक्ष्मी से हुई. शादी के 9 दिन बाद नवविवाहित दंपति हनीमून के लिए केरल के मुन्‍नार पहुंचे. नव दंपति गुरुवायूर मंदिर में दर्शन के बाद एक रिसॉ्र्ट में रुके. अगले दिन दोनों घूमने के लिए कुंदला डैम पहुंचे. डैम से वापस आन के दौरान विद्या लक्ष्मी ने ड्राइवर को बताया कि अज्ञात लोगों ने मुझसे जेवर की लूट की और मेरे पति की हत्या कर दी.

पूरे मामले में पुलिस ने जांच की तो कोई और ही एंगल निकलकर सामने आया. दरअसल महिला आनंद नामक युवक से प्रेम करती थी, उसने मजबूरी में अनंतरामन से शादी की. फिर महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. आज राजा हत्याकांड ने एक बार फिर सबको मुन्नार हत्याकांड की याद दिला दी.

देश में हैं और भी सोनम!
भले ही आज हर कोई सोनम को औरत जात पर धब्बा बता रहा हो, उसे कोस रहा हो, लेकिन इस देश में कई और भी महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपने प्रेमी के लिए पति की हत्या कर दी। केवल मध्य प्रदेश की जेलों में ही 1800 से ज्यादा ऐसी महिलाएं हैं, जो किसी न किसी अपराध की सजा काट रही हैं. राजा हत्याकांड के पहले ही भोपाल से एक खबर आई, जहां 32 साल की पत्नी ने अपनी सहेली के प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

यूपी में 11 मई 2025 को ही एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली, लेकिन 3 मार्च 2025 को जो खबर सामने आई उसे कोई कैसे भूल सकता है. जहां मुस्कान रस्तोगी नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, और उसके टुकड़े कर एक नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया। मेरठ में ही इसी साल अमित कुमार की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने मिलकर उनकी हत्या कर दी. इसी तरह बेंगलुरू में 22 मार्च को रियल एस्टेट व्यवसायी लोकनाथ सिंह की पत्नी और उसकी सास ने मिलकर हत्या कर दी. ऐसे ही देवरिया का नौशाद की हत्या उसकी ही पत्नी ने की और उसके लाश को सूटकेस में भरकर घर से 60 किलोमीटर दूर फेंक दिया था.

भारत में हर 10वां मर्डर प्रेम-प्रसंग का
NCRB यानि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट कहती है कि, भारत में हर रोज 80 हत्याएं होती हैं, जबकि हमारे देश में होने वाला हर 10वां मर्डर प्रेम-प्रसंग या अवैध संबंध के कारण होता है. साल 2022 की NCRB की रिपोर्ट कहती है कि, भारत में हत्या के कुल 2,522 मामले दर्ज किए गए. जिनमें से 2,821 हत्याएं अवैध संबंध या फिर प्रेम प्रसंग के कारण की गईं. जो कुल मामलों का 10 फीसदी है. इससे पहले के सालों के आंकड़े भी लगभग यही तस्दीक करते हैं. वहीं NCRB की रिपोर्ट बताती है कि बीते 5 सालों में 785 पतियों की हत्या हो गई। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में ही कुल 785 ऐसी घटनाएं दर्ज की गई, जहां पत्नियों ने अपने पतियों को मौत के घाट उतार दिया. सबसे अधिक घटनाएं उत्तर प्रदेश से सामने आई हैं.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button