छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की सख्त कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही करने पर ASI समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बिगुल
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से पुलिस प्रशासन की सख्त कार्यवाही की बड़ी खबर सामने आई है। यहां थाना राजपुर में पदस्थ 6 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में गंभीर लापरवाही और अवैध वसूली के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने अंजाम दिया है, जो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जा रही जांच के दौरान सामने आई शिकायत के बाद की गई।
शिकायत मिलते ही सख्त एक्शन
बताया गया कि 12 जून 2025 को थाना राजपुर के सामने मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वाहन चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूले जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक (SP) तक पहुंची। तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच कराई और साक्ष्य पुख्ता होने पर एसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों समेत 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (CG Police Suspend) कर दिया गया। साथ ही उन्हें रक्षित केंद्र बलरामपुर में अटैच किया गया है।



