Blog
स्कूल खुलने के समय में हुआ बदलाव, जानें स्कूलों की नई टाइमिंग
बिगुल
छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और आज यानि 16 जून से प्रदेश के सभी स्कूल शुरू हो गये हैं. ऐसे में गर्मी के चलते स्कूली बच्चों को राहत देने और बच्चों के सेहत को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है.
छत्तीसगढ़ में बदला स्कूल खुलने का समय
शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश में स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया है. जिससे अब स्कूलों में 17 जून से 21 जून तक मॉर्निंग में क्लास लगेगी. जिसमें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक स्कूल संचालित होंगे. वहीं 23 जून से स्कूल सामान्य दिनों की तरह संचालित होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है.



