यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रायपुर से रवाना होने वाली ये पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द, अभी लिस्ट करें चेक
बिगुल
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है, जहां रायपुर से रवाना होने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेनों का परिचालन 21 से 26 जून तक प्रभावित रहेगा. तकनीकी कारण से 4 ट्रेनें कैंसिल की गई है.
रेलवे से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रायपुर मंडल के RVH-RSD सेक्शन में दोहरीकरण के काम की वजह से ट्रेन कैंसिल की जा रही है.
ये ट्रेनें होंगी रद्द
(1) गाड़ी संख्या 68761 अभनपुर रायपुर पैसेंजर 22 से 26 जून 2025 तक रद्द रहेगी.
(2) गाड़ी संख्या 68762 रायपुर अभनपुर पैसेंजर 22 से 26 जून 2025 तक रद्द रहेगी.
(3) गाड़ी संख्या 58217 टिटिलागढ़ रायपुर पैसेंजर 21 से 25 जून 2025 तक रद्द रहेगी.
(4) गाड़ी संख्या 58218 रायपुर टिटिलागढ़ पैसेंजर 22 से 26 जून 2025 तक रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें- Baloda Bazar: युवक को बांधकर बेरहमी से पीटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, Video हुआ था वायरल
एक ट्रेन को किया गया रि-शेड्यूल
वहीं रि-शेड्यूलिंग की जाने वाली गाड़ी (1) गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जुनारगढ़ रोड पैसेंजर है, जिसे 22 जून और 23 जून को रायपुर से 2 घंटे री-शेड्यूल की जाएगी.



