रेत तस्करों की गुंडागर्दी, अवैध खनन रोकने गए ग्रामीणों पर चलाई गोलियां, मचा बवाल
बिगुल
राजनांदगांव से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बसंतपुर थाना अंतर्गत आने वाले मोहड़ गांव में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद की रेत निकालने के दौरान हुए विवाद में ग्रामीणों पर रेत माफियाओं ने गोली चला दी. जिसमें 2 ग्रामीण घायल हो गए.
रेत तस्करों ने ग्रामीणों पर चलाई गोली
राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहड़ के शिवनाथ नदी से रेत निकालने के दौरान हुए विवाद में रेत माफियाओं ने गोली चला दी. इसमें दो ग्रामीण घायल हो गए. इसके बाद गांव में तनाव बढ़ गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं ग्रामीणों को समझाइश दी और दो आरोपियों को पुलिस थाने लेकर पहुंची. पुलिस की जांच जारी गांव में तनावपूर्ण माहौल,आरोपियों को बड़े मुश्किल से गांव से निकाल कर लाई पुलिस पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है की रेत निकालने के दौरान गोली चलाई गई है, वहीं पुलिस का कहना है, कि गोली चलाने की बात कंफर्म नहीं है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
छत्तीसगढ़ में किसी माफिया को पनपने नहीं देंगे – अरुण साव
राजनांदगांव में रेत माफियाओं के गोली चलाने के मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में कोई माफिया नहीं चलेगा. अपराधी कितना भी बड़ा हो, उस पर मजबूत और ठोस कार्यवाही होगी. छत्तीसगढ़ में किसी माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा. कानून को हाथ लेने वाले के ऊपर कठोर कार्रवाई होगी.



