Help : किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे अरुण ठाकुर के परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

बिगुल
बलरामपुर रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 4 निवासी अरुण ठाकुर उम्र 38 जो पिछले 3 वर्षों से किडनी के गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। घर के इकलौते कमाऊ सदस्य के गंभीर रूप से बीमार हो जाने के बाद घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। घर चलना मुश्किल हो रहा है वहीं दूसरी ओर इलाज भी कराना है ऐसे में अरुण के स्वजनों ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
अरुण इलेक्ट्रिशियन का काम चंडीगढ़, विशाखापट्टनम,हैदराबाद सहित अन्य स्थानों पर किया परंतु इसी दौरान उसका किडनी का दिक्कत आने लगा जो धीरे-धीरे बढ़ता गया इस बीच वह कई जगह में जाकर अपने किडनी का इलाज कराया परंतु किडनी धीरे-धीरे किडनी और खराब होता गया।आज स्थिति यह है कि अब डायलिसिस की जरूरत पड़ेगी। 3 वर्ष तक अरुण के द्वारा किसी प्रकार की कमाई नहीं की गई वहीं खर्च बेहिसाब होता गया। घर का खर्च बहुत मुश्किल से चल रहा है वही इलाज के लिए अब ₹1 भी नहीं बचा है।
डायलिसिस करना बहुत ही जरूरी है। अरुण के दो बेटे हैं। पत्नी गृहणी है। अरुण के स्वजनों ने मदद की गुहार लगाई है अगर कोई मदद करना चाहे तो फोन पे नंबर 9009545119 पर मदद कर सकते है। आप सब की थोड़ी-थोड़ी मदद और उनके जिंदगी को बचाएगी।