राजा के भाई विपिन का बड़ा दावा, राज और सोनम ने मिलकर बनाई थी एक कंपनी, इसका पैसा हत्याकांड में इस्तेमाल हुआ

बिगुल
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में राजा के भाई विपिन रघुवंशी (Vipin Raghuwanshi) ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) और सोनम रघुवंशी ने मिलकर कंपनी बनाई थी. उन्होंने ये भी कहा कि इस कंपनी का पैसा राजा की हत्या में इस्तेमाल किया गया. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वे हत्याकांड की जांच के लिए हाई कोर्ट जाएंगे.
‘राज और सोनम ने मिलकर खोली कंपनी’
बात करते हुए राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि राज और सोनम ने मिलकर एक कंपनी खोली है. जिसका बैंक अकाउंट आरोपी राज कुशवाहा की मां चुन्नी देवी के नाम पर है. मुझे कंपनी का नाम नहीं मालूम है. अभी तक इस खाते में 7.5 से 8 लाख रुपये इसमें आ चुके हैं. ये कंपनी जनवरी से खोली है.
‘कंपनी का पैसा हत्याकांड में इस्तेमाल हुआ’
विपिन रघुवंशी ने कहा कि जिस तरह सोनम ने पहले बयान दिया था कि मैं राजा की हत्या के लिए 20 लाख रुपये दूंगी. कुल मिलाकर इन्होंने पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी. इन्होंने राजा को मारने के लिए सुपारी के रूप में पैसे का इस्तेमाल किया.
‘हम हाई कोर्ट में अपील करेंगे’
राजा हत्याकांड को लेकर राजा के भाई ने कहा कि सोनम रघुवंशी पुलिस को गुमराह कर रही है. हम सभी चाह रहे हैं कि सभी आरोपियों का नार्को टेस्ट होना चाहिए. इसके लिए हम हाईकोर्ट में अपील करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि अभी तक इस कंपनी के खाते में 7.5 से 8 लाख रुपये आ चुके हैं.