शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, चालक की मौके पर मौत

बिगुल
बेमेतरा जिले के सिमगा क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां रायपुर से बेमेतरा की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर पलट कर नदी में गिर गई.
शिवनाथ नदी के पुल पर पलटी कार, चालक की मौत
शिवनाथ नदी के पुराने पल पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अमित बघेल, निवासी गौरीघाट, जबलपुर के रूप में हुई है। वे बेमेतरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पदस्थ थे.
सुबह 8 बजे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा आज सुबह करीब 8 बजे हुआ जब कार सिमगा के पुराने पुल पर पहुंचते ही असंतुलित होकर पलट गई.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.



