Blog
पहली बार निजी स्कूलों और निज कॉलेजों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा SCERT, आदेश जारी

बिगुल
छत्तीसगढ़ में पहली बार निजी स्कूलों और निज कॉलेजों के शिक्षकों को SCERT प्रशिक्षण देने जा रहा है. इसके लिए एस.सी.ई.आर.टी ने समिति का गठन किया है, जो प्रशिक्षिण हेतु कार्य योजना बनाएगी.
निजी स्कूलों और निज कॉलेजों के शिक्षकों मिलेगा प्रशिक्षण
SCERT प्रदेश के निजी स्कूलों और निजी कॉलेजों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने जा रहा है. इसके लिए एस.सी.ई.आर.टी ने समिति का गठन किया है, जो प्रशिक्षिण हेतु कार्य योजना बनाएगी. बता दें कि प्रदेश में निजी स्कूलों में एक लाख से ऊपर शिक्षक है, वहीं यहां 140 से ज्यादा शिक्षक निजी कॉलेजों में हैं. इसके पहले निजी स्कूल कॉलेज संघ ने राज्य सरकार से प्रशिक्षण की मांग की थी.



