मोबाइल शॉप से ग्राहक की जेब से चोरी किया मोबाइल, दो नाबालिग पकड़े, घटना सीसीटीवी में कैद

बिगुल
टीकमगढ़ शहर में मोबाइल शॉप से खरीदारी कर रहे एक ग्राहक की जेब से मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। दो नाबालिग लड़कों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए ग्राहक की जेब से मोबाइल चुरा लिया। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके अलावा मंगलवार देर रात दोनों नाबालिग लड़कों ने किले के मैदान के पीछे एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस दोनों लड़कों से पूछताछ कर रही है।
शहर के किले का मैदान निवासी इकबाल मोहम्मद ने बताया कि मंगलवार रात जवाहर चौराहा स्थित एक दुकान से सामान खरीद रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनकी शर्ट की ऊपर की जेब में रखा मोबाइल चोरी कर लिया। बाद में जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई, तो उसमें दो नाबालिग बच्चों को स्पष्ट रूप से मोबाइल चोरी करते हुए देखा गया। बाद में उन्होंने मोबाइल चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई।
इसके बाद रात करीब 11 बजे वही दोनों नाबालिग लड़के किले के मैदान के पीछे स्थित एक दुकान की शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान आसपास के लोगों ने उन्हें देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लड़कों को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि टीकमगढ़ शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। शहर की गणेशपुरम कॉलोनी में एक दर्जन चोरी के मामले अब भी कोतवाली थाने में लंबित हैं और उनकी फाइलें धूल फांक रही हैं।



