ब्रेकिंग : प्रख्यात हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे का निधन, भाजपा नेता उज्जवल दीपक ने दी श्रद्धांजलि

बिगुल
छत्तीसगढ़ी भाषा के जाने-मानें हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द दुबे का आज निधन हो गया है. उन्होंने ACI में इलाज के दौरान आज अंतिम सांस ली. उनकी तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें ACI में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया.
उनका जन्म 8 जनवरी 1953 को दुर्ग में हुआ थ। उन्हें भारत सरकार द्वारा 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। देश ने कॉमिक कविताओं के एक भारतीय व्यंग्यवादी और लेखक के रूप में रत्न को खो दिया। वह पेशे से एक आयुर्वेदिक डॉ. भी थे।
मेरे पिता तुल्य थे : उज्जवल दीपक
भाजपा प्रवक्ता उज्जवल दीपक ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा कि डा दुबे मेरे पिता तुल्य थे। अपनी हास्य कविताओं से सबके दिलों में राज करते रहे। उनका आकस्मिक निधन स्तब्ध करने वाला है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी कविता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेजाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश व छत्तीसगढ़ी भाषा को विशेष पहचान दिलाई।