Blog

बारिश ने बिगाड़े हालात, सड़क में धंसा LPG सिलिंडर से भरा ट्रक, 15 घंटे से तकवारी कर रहे लोग

बिगुल
रीवा में बारिश का मौसम आते ही सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। जगह-जगह पर जलभराव और गड्ढों ने निगम के दावे की पोल खोल कर रख दी है। रीवा के ललपा में बारिश में खराब सड़क की वजह से 341 LPG सिलिंडर से भरा ट्रक जमीन में धंस गया। जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। उधर 15 घंटे बाद भी रेस्क्यू करने प्रशासन नहीं पहुंचा.

बताया गया कि सभी लोड सिलिंडर भरे हुए हैं, जिन्हें चालक ट्रक से सतना से लेकर सीधी जा रहा था। इसी बीच निर्माणाधीन मार्ग पर धंस गया। मौके पर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है कि निर्माण कार्य चालू है। अन्य संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं। जिस वजह से ये हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक पिछले 15 घंटे से ट्रक उसी जगह पर फंसा हुआ है। स्थानीय लोगों और चालक के द्वारा कई बार सूचना देने के बाद भी अब तक 341 सिलिंडर से लोड ट्रक को बाहर नहीं निकाला गया है। आसपास बड़ी रिहायशी बस्ती है। जिस वजह से लोग अब परेशान हैं। बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सिलिंडर लोड ट्रक के आसपास सुलगती बीड़ी फेंक दी थी। जिसके बाद किसी भी बड़े हादसे से बचने के लिए तकवारी कर रहे हैं।

चालक अवधेश यादव ने बताया कि मैं रात में सिलिंडर लोड ट्रक लेकर यहां से गुजर रहा था। तभी अचानक सामने गाय आ गई। उसे बचाने के लिए मैंने ट्रक को थोड़ा सा किनारे में ले जाकर दबा दिया। ऊपर से तो सड़क समतल दिखी पर ट्रक के पहिए पूरी तरह से जमीन में समा गए और ट्रक पूरी तरह से जमीन में धंस गया। मैं घबरा गया क्योंकि ट्रक में सिलिंडर लोड थे। जिसकी वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता था। यह सब सड़क की खराबी की वजह से हुआ है।

स्थानीय निवासी ऋगुराज वासुदेव ने बताया कि जिस तरह से यह ट्रक धंसा है। आसपास मौजूद कई हर उजड़ सकते थे। अगर 24 एलपीजी सिलिंडर भी फट जाते तो यहां पर रह रहे महिलाओं और बच्चों की जान पर बन आती। अब 15 घंटे बाद भी इस ट्रक को यहां से नहीं निकाला गया है। हम लोग यहां पर तकवारी कर रहे हैं। पूरे मामले में आयुक्त सौरभ सोनबड़े ने जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी सड़कों की स्थिति सुधारने की बात कही है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button