खास खबर : भाजपा नेत्री भावना बोहरा का जन्मदिन जिले भर में मना, भावना सामाजिक सेवा संस्थान की तारीफ हुई
बिगुल
कबीरधाम. प्रदेश मंत्री भाजपा महिला मोर्चा एवं जिला पंचायत सभापति कबीरधाम भावना बोहरा का जन्मदिन कल धूमधाम से मनाया गया. गांव रणवीरपुर में उनसे भेंट मुलाकात कर बधाई देने के लिए समर्थक और शुभचिंतक पहुंचे.
अनुसूचित जाति मोर्चा पंडरिया मंडल के अध्यक्ष धनसाय भास्कर एवं महामंत्री जनक पात्रे एवं नरेश भास्कर के नेतृत्व में समर्थकों ने उन्हें बधाईयां शुभकामनाएं दी. इसके अलावा कवर्धा शहर, पंडरिया, इन्दौरी मण्डल, कबीरधाम, पिपरिया मण्डल, रणवीरपुर इत्यादि जगह में भाजपा कार्यकर्ताओं और भावना बोहरा के समर्थकों ने उनका जन्मदिन मनाया और बधाई, शुभकामनाएं प्रेषित कीं.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश और समाज के लिए सेवा करने का सपना भावना बोहरा ने देखा है इसीलिए उन्होंने भावना सामाजिक संस्थान की स्थापना की, जिसके जरिए भावना, ग्रामीण इलाके में महिलाओं को सेहत के प्रति जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही हैं. भावना सामाजिक संस्थान ने सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगवाई है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं और स्कूली छात्राएं सेनेटरी पैड का उपयोग कर सकें।
कोरोना काल में भी भावना के एनजीओ ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए लगातार काम किया, सामाजिक कार्यों के साथ-साथ भावना एक स्कूल भी संचालित करती हैं. बेमेतरा की भावना बोहरा को उनके सामाजिक कार्यों के लिए नारी रत्न सम्मान से नवाजा गया है.