ऑपरेशन तलाश: छत्तीसगढ़ पुलिस ने महीने भर में 4472 लापता लोगों को खोजा, परिजनों के चेहरे पर आई मुस्कान

बिगुल
छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन तलाश अभियान चलाकर 4472 गुमशुदा लोगों को बरामद किया. इसमें 3207 महिला एवं 1265 पुरुष हैं. यह अभियान 1 से 30 जून तक देशभर के 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश शामिल है.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 4472 लापता लोगों को खोजा
डीजीपी अरुणदेव गौतम ने बताया कि 1 जून से लेकर 30 जून तक ऑपरेशन तलाश चलाया गया. आईजी अजय यादव के नेतृत्व में करीब 20 टीम का गठन किया गया था. इसमें शामिल टीम प्रभारियों को इनपुट सौंपे गए थे. इसी के आधार पर 4472 लापता लोगों को खोजा गया है.
अलग-अलग राज्यों से किया बरामद
ऑपरेशन तलाश के तहत न केवल प्रदेश के भीतर बल्कि पूरे भारत में पुलिस टीमों को भेजकर 3207 महिला और 1265 पुरुष इस प्रकार कुल 4472 गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद किया गया है. अभियान के दौरान 252 महिला और पुरुषों को विभिन्न राज्यों जिसमें मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड, दिल्ली, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडूचेरी एवं असम से सकुशल पहचान कर उनकी घर वापसी कराई गई.