छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 16 ट्रेनें हुई कैंसिल, कुछ का बदला रूट, यहां देखें लिस्ट

बिगुल
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर हैं, रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. वहीं, कई गाड़ियां बदले हुए रूट से चलाई जाएगी. इससे बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
19 से 21 अगस्त 2025 तक 24 अगस्त 2025 से 02 सितंबर 2025 तक एवं 05 सितंबर से 10 सितंबर, 2025 तक गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
26 अगस्त 2025 से 09 सितंबर 2025 तक 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
29 अगस्त 2025 एवं 12 सितंबर 2025 को 17008 दरभंगा- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी
28 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
31 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
30 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
02 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी
01 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
04 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी
08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
10 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12768 संतरगाछी नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी
06 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन- सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी
08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी
06 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 20822 संतरगाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी
08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 20821 पुणे- संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
इन ट्रेनों का बदला रूट
23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 8 सितंबर को गाड़ी संख्या 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगड़ा रोड, ईब होकर चलेगी.
26, 28, 30 अगस्त और 1, 8, 9 सितंबर को गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया ईब, झारसुगड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी.