इटावा और इटारसी के ग्रामीणों ने अवैध शराब के खिलाफ खोला मोर्चा, गोपालपुर थाने में की शिकायत

बिगुल
सीहोर जिले के इटावा और इटारसी गांवों के ग्रामीणों ने नशे के बढ़ते प्रभाव और अवैध शराब की खुलेआम बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण गोपालपुर थाने पहुंचे और अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव में अवैध शराब की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहा है और कई परिवार टूटने की कगार पर हैं।
“नशा नाश की जड़ है”
गांव के प्रमुख नागरिक सुरेश चंद सेठी, मंगल सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुकेश, गंगा सिंह, बलराम, रामावतार पैठारी, कमल सिंह और विष्णु पैठारी ने पुलिस को बताया कि इटावा और इटारसी गांवों में असामाजिक तत्वों द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब बेची जा रही है। इससे न केवल गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है, बल्कि महिलाओं और विद्यार्थियों को भी काफी असुविधा झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की लत के चलते गांव में रोज़ाना झगड़े और पारिवारिक तनाव की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
श्रावण मास में भी जारी शराब बिक्री, बढ़ रहा आक्रोश
श्रावण मास की शुरुआत के बावजूद गांव में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की, तो गांव का माहौल और बिगड़ सकता है।
महिलाएं भी आईं आगे
कुछ समय पहले पांचौर ग्राम की महिलाओं ने भी अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। महिलाओं ने आरोप लगाया था कि गांव में शराब के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और सामाजिक ताना-बाना टूट रहा है। उन्होंने नामजद शिकायतें भी सौंपी थीं और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की थी।
प्रशासन ने दिए कार्रवाई के संकेत
गोपालपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द ही अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं ताकि गांव का माहौल सुरक्षित और शांतिपूर्ण रह सके।



