Blog
नशे ने एक की जिंदगी और तीन का करियर किया खत्म, हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

बिगुल
कांकेर शहर के बरदेभाटा इलाके में सोमवार शाम चाकू से गोद कर एक युवक की हत्या कर दी गई थी। रात भर पुलिस आरोपियों की धर पकड़ करती रही। मामले में हत्या के तीनों आरोपियों को आज कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक नाबालिग भी है।
हत्या का कारण आपसी रंजिश है। रंजिश का कारण है नशा,जिसके चलते दोनों पक्षों में सुबह से चल रहा विवाद इतना बढ़ गया की शाम को एक की हत्या हो गई। हाथापाई हो रहा है, वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है जिसमे हथियार निकालने की बात हो रही है।
गौरतलब है कि नगर पालिका सफाईकर्मी शिव वाल्मिकी 22 साल निवासी टिकरापारा कांकेर सोमवार सुबह नया बसस्टैंड के निकट नाश्ता ठेला पहुंचा था। यहां नाबालिग बालक से पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ। यहां तो विवाद शांत हो गया, लेकिन आरोपी नाबालिग बालक को यह बात बुरी लग गई थी।