ब्रेकिंग : ओलिंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया केंद्रीय मंत्री मांडवीया से मिले, नवीन खेल नीति के लिए आभार जताया

बिगुल
छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया ने नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडविया से सौजन्य भेंट की तथा उन्हें नवीन खेल नीति पर छत्तीसगढ़ के खेल जगत की तरफ से बधाई प्रेषित की।
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात मे श्री सिसोदिया ने बिन्दुओ पर अपनी बात रखी जिनमे भारतीय ओलिंपिक संघ के अंतर्गत होने वाले निर्णय में राज्य एसोसिएशन के वोटिंग अधिकार को सुनिश्चीत कराना प्रमुख रहा. जिससे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व सही मायने में हो सकेगा और छत्तीसगढ़ राज्य में खेलो के विकास में बेहतर भूमिका को निभा सकेगा.
छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में तथा डा रमन सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश खेलों के मामले में निरंतर आगे बढ़ रहा है तथा प्रदेश के खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ श्रेष्ठतम प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। यह सब केंद्र और राज्य सरकार की खेल नीतियों की बदौलत सम्भव हो सका है।
आगामी 2028 के राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर भी श्री सिसोदिया ने मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किये, जिस पर केंद्रीय खेल मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व में हुए एमयू के अनुसार इस राष्ट्रीय आयोजन को लेकर केंद्र के सकारात्मक रुख को साफ़ किया.
छत्तीसगढ़ में साईं के रीजनल सेंटर की जल्द से जल्द शुरुआत को लेकर श्री सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष आ रही दिक्कतों को रखा. ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ में अभी भी साईं का क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल है, जिससे यहां के खेलो को स्तर तक पहुँचाने में कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है.