गौवंश को सड़क पर छोड़ना पड़ेगा भारी, सीधा मालिकों पर होगी कार्रवाई, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

बिगुल
सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा यातायात के लिए एक बड़ी समस्या बन गई। दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी इस मार्ग के विभिन्न गांव एवं शहरी क्षेत्र में सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है जिसके कारण यातायात काफी खतरनाक हो गया है। जिसको देखते हुए बालोद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बालोद जिला प्रशासन ने कहा कि बेजुबान गौवंश अगर सड़क पर घूमते या बैठे दिखेंगे तो उनके मालिकों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए आदेश भी जारी किया गया है।
दरअसल, सड़कों पर मवेशियों के बैठने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। यही नहीं वाहनों की चपेट में आने से दर्जनों गौवंश की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ ही कई बाइक चालक भी सड़क पर बैठे गायों से टकरा कर अपनी जान गंवा चुके है।
इस तरह लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए अब पशु मालिको पर कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न धाराओं कद तहत पशु मालिकों पर कार्यवाही करने की बातों पर जोर दी जा रही है।