पूर्व महिला थानेदार वेदवती दरियों पर FIR, पीड़िता को थाने के अंदर डंडे और बेल्ट से पीटने का आरोप

बिगुल
रायपुर की पूर्व महिला थानेदार वेदवती दरियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. वेदवती दरियों पर महिला को थाने में डंडों और बेल्ट से पीटने का आरोप है. कोर्ट के आदेश पर पूर्व महिला थाना प्रभारी और एक SI समेत 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पीड़िता यास्मीन फातिमा काउंसिलिंग के लिए थाने पहुंची थी, तभी पति-पत्नी झगड़ के दौरान यास्मीन से मारपीट की गई.
इसके पहले महिला थानेदार वेदवती दरियों 2024 में घूस लेते पकड़ी गई थी. जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था.
पूरा मामला मार्च 2024 का है. आसिफ अली और उसकी पत्नी यासमीन फातिमा विवाद के बाद काउंसलिंग के लिए थाने पहुंचे थे. यासमीन अपने परिवार वालों के साथ पहुंची थी. इस दौरान यासमीन का अपने पति आसिफ अली से थाने में ही विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गया. आरोप है कि इस दौरान थानेदार वेदवती दरियों ने SI शारदा वर्मा और कॉन्स्टेबल फगेश्वरी कंवर के साथ मिलकर यासमीन की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी.
वहीं महिला थानेदार की पिटाई के बाद यासमीन ने अदालत में थानेदार के खिलाफ याचिका दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने पूर्व थानेदार वेदवती दरियों समेत तीनों पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया.
घूस लेते रंगेहाथ पकड़े जाने पर हुई थी सस्पेंड
इसके पहले वेदवती दरियों जुलाई 2024 में 50 हजार रुपये घूस लेते पकड़ी गई थी. एंटी करप्शन की टीम ने वेदवती को रंगेहाथ पकड़ा था. आरोप है कि पति से विवाद के बाद एक महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाने आई थी लेकिन पति पर कार्रवाई के बदले तत्कालीन इंस्पेक्टर वेदवती दरियों ने रुपयों की डिमांड रखी थी. वहीं घूस लेते रंगेहाथों पकड़ने जाने के बाद महिला थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया था.