पहले लड़कियों से फ्लैट में बनाता था संबंध, फिर ठगता था लाखों, अपने समाज की अमीर युवतियों को शादी का झांसा देकर फंसाता था दरिंदा

बिगुल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो सिर्फ युवतियों से ही ठगी करता था। शातिर ठग छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आधा दर्जन से ज्यादा युवतियों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है। युवतियों को वह कैसे फंसाता था अपने ठगी के जाल में और कैसे देता था वारदात को अंजाम।
थाने में खड़ा यह भोला सा दिखने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि वही शातिर आरोपी जयप्रकाश बघेल है, जो प्रदेश की भोली-भाली युवतियों को अपने झूठे प्यार में फंसा कर उनके जज़्बातों से खेलने के साथ-साथ उनकी जमा पूंजी पर भी हाथ साफ कर चुका है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जयप्रकाश बघेल तखतपुर बिलासपुर का रहने वाला है।
वह फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया साइट्स पर अपने ही समाज की युवतियों की तलाश कर खुद को PWD विभाग में सिविल इंजीनियर बताकर फ्रेंडशिप करता था। युवती से दोस्ती करने के बाद उससे मुलाकात कर, शादी का प्रलोभन देकर युवती के परिजनों से मिलता था और उन्हें भी खुद को सिविल इंजीनियर बताकर विश्वास में लेता था। जब दोस्ती गहरी हो जाती तो आरोपी युवती से शारीरिक संबंध बनाता और फिर कभी एक्सीडेंट तो कभी कोई निजी समस्या बताकर पैसों की मांग करता था।
शातिर ठग जयप्रकाश बघेल के खिलाफ डोंगरगढ़ थाना में धोखाधड़ी और बलात्कार की धाराओं में एफआईआर दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने डोंगरगढ़ में अपने ही समाज की युवती से फेसबुक के ज़रिये दोस्ती की। फिर उसके परिजनों से मिलकर शादी का झांसा दिया। कुछ दिनों बाद युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में खुद का एक्सीडेंट होने और रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती होने की बात कहकर इलाज के लिए पैसों की मांग की और युवती से लगभग 7 लाख 35 हजार रुपये अपने खाते में अलग-अलग समय पर ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद युवती को ब्लॉक कर दिया। जब युवती को ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने डोंगरगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।