दो दिन में तीन हत्याएं, अब छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, वजह आई सामने

बिगुल
दुर्ग जिले में दो दिन के भीतर तीसरी हत्या का मामला सामने आया है. ताजा घटना पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत डबरा पारा दक्षिण क्षेत्र की है, जहां छोटे भाई ने मामूली विवाद में अपने बड़े भाई की टंगिया से वार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
दरअसल घटना शनिवार देर रात की हैं,जहां डबरापारा में छोटे भाई ने मामूली विवाद में बड़े भाई की टंगिया से हत्या कर दी. मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुदामा ठाकुर के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका छोटा भाई 25 वर्षीय शरद ठाकुर है. दोनों सगे भाई अपने बड़े भाई चंद्रशेखर ठाकुर के साथ मौसी-मौसा के घर में रहते थे. माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है. जानकारी के अनुसार, शरद पूर्व में सड़क हादसे में घायल हुआ था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं थी और वह कोई काम नहीं करता था. खर्चों के लिए वह अक्सर भाइयों से पैसे मांगता था। शनिवार रात इसी बात को लेकर सुदामा और शरद में विवाद हुआ. गुस्से में शरद ने टंगिया से सुदामा के गले और चेहरे पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे रात में अस्पताल नहीं पहुंचाया. रविवार सुबह मोहल्ले वालों ने खून से लथपथ हालत में सुदामा को देखा और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पहले परिजनों ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति हमला कर गया, लेकिन सख्त पूछताछ में सच सामने आया कि हत्या शरद ने ही की है. पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में लिया और घायल सुदामा को जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामूली विवाद में यह हत्या हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विवेचना की जा रही है.