Blog
6 साल की मासूम से रेप, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज से किया मना, तड़पती बच्ची को लेकर भटके मां-बाप

बिगुल
राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में डॉक्टरों की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है, जहां 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ. वहीं गंभीर रुप से घायल बच्ची का मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया.
तड़पती बच्ची को लेकर भटके मां-बाप
उसे चोटिल हालत में रात 10 बजे जिला हॉस्पिटल ले जाने की बात कह दी गई. बिलखते परिजन तड़पती बच्ची को लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचे. जहां से उसे दोबारा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. तब जाकर बच्ची का प्राथमिक उपचार शुरु किया जा सका.
इस मामले में एसपी मोहित गर्ग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को लापरवाही पर पत्र जारी किया है.