अब बिना हेलमेट के बाइक भी नहीं खरीद पाएंगे, छत्तीसगढ़ के इस जिले में SSP ने दिए निर्देश

बिगुल
राजधानी रायपुर में अब ‘नो हेलमेट तो नो बाइक’, यानी अगर आपके पास हेलमेट नहीं है तो आप नई बाइक नहीं खरीद पाएंगे. इसको लेकर SSP रायपुर डॉ लाल उमेद सिंह दोपहिया शो रूम संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं. अब अगर बिना हेलमेट के बाइक बेचा तो कार्रवाई की जाएगी.
लगातार सिर में चोट लगने की घटनाओं के बाद लिया फैसला
रायपुर में पिछले कुछ दिनों में सड़क हादसे में बाइक सवार लोगों को सिर में चोट लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसको देखते हुए SSP ने ये फैसला लिया है. SSP रायपुर डॉ लाल उमेद सिंह ने दोपहिया शो रूम संचालकों को वाहन के साथ हेलमेट बेचना अनिवार्य कर दिया है. सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं और लोगों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने के लिए जागरुक किया जा रहा है. इस कारण SSP ने ये निर्देश जारी किए हैं.
बालोद में बिना बिना हेलमेट नहीं मिलता है पेट्रोल
इसके पहले सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के लिए बालोद कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” का आदेश जारी किया था. जिसके तहत अब बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाता है.


