Blog

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, बस्तर से रायपुर तक झमाझम का दौर, मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी

बिगुल
दक्षिण तटीय ओडिशा पर बने अवदाब (Depression over Odisha) के कारण छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि 19 अगस्त को दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh Heavy Rain) में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

cg weather temperature
सीजी मौसम तापमान
20 अगस्त से बारिश में मिलेगी थोड़ी राहत
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 20 अगस्त से दक्षिण छत्तीसगढ़ (Rainfall in South Chhattisgarh) में बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना है। हालांकि पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rainfall) का दौर जारी रहेगा।

पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश
पिछले 24 घंटों में सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभाग (Raipur Bilaspur Rain Update) के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ (CG ka Mausam) के अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि प्रदेश का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां कितनी हुई बारिश?
दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Bastar Rainfall Data) के कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश हुई। नारायणपुर में 14 सेमी, औंधी में 10 सेमी, दरभा और भैरमगढ़ में 8 सेमी, जबकि जगदलपुर में 7 सेमी बारिश दर्ज की गई। बीजापुर, कोंडागांव और कोंटा जैसे इलाकों में भी लगातार झमाझम हुई।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button