Blog

कलेक्टर ने 46 पटवारियों को नोटिस को थमाना नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब, जानें वजह

बिगुल
कोरिया जिले में डिजिटल सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही के मामले में 46 पटवारियों को नोटिस थमाना गया है. ये नोटिस 22 अगस्त को जारी किया और 25 अगस्त को जवाब देना होगा. संतोषजनक जवाब नही मिलने पर कलेक्टर ने कार्रवाई की बात कही है.

डिजिटल क्रॉप सर्वे में लापरवाही
दरअसल CM विष्णु देव साय ने प्रदेश में डिजिटल क्रॉप सर्वे और फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत पटवारियों को सर्वेयर आईडी बनाना, खसरा ऑनलाइन उपलब्ध कराना और सर्वे किए गए खसरों का अनुमोदन करना जैसे कार्य सौंपे गए हैं, लेकिन यह कार्य बहुत ही धीमी गति कोरिया जिले में किया जा रहा है. यही नहीं, फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है, जिससे शासन की कई योजनाओं पर नकारात्मक असर पड़ रहा है.

46 पटवारियों को नोटिस जारी
इसके चलते आगामी धान खरीदी व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है. वहीं लापरवाही के मामले में 46 पटवारियों को नोटिस थमाना गया है. ये नोटिस 22 अगस्त को जारी किया और 25 अगस्त को जवाब देना होगा.

कोरिया जिले के 161 ग्रामों में डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य 30 सितंबर तक पूरा करना है, लेकिन धीमी प्रगति को देखते हुए कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर बैकुंठपुर व सोनहत एसडीएम ने कठोर कदम उठाए हैं. बैकुंठपुर तहसील के 16, पटना के 15, पोड़ी बचरा के 5 और सोनहत तहसील के 10 पटवारियों सहित कुल 46 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन सभी पटवारियों से तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button