छत्तीसगढ़ में चोरों की दहशत: एसईसीएल कर्मी के घर चोरी, तीन अलमारियों कर दी खाली, CCTV कैमरा भी ले गए उखाड़

बिगुल
छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।
कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में शहर के सबसे व्यस्त एसईसीएल मुख्य मार्ग पर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। घटना डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने स्थित एसईसीएल कर्मी रामाकांत शर्मा के मकान की है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तीन आलमारियों को तोड़ डाला।
हाल ही में दो माह पहले ही एसईसीएल मानिकपुर खदान से फिटर पद से रिटायर हुए हैं। उनकी पत्नी भी घर पर रहती है, जबकि दोनों बच्चे पुणे में नौकरी करते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही दंपती बच्चों से मिलने पुणे गए हुए थे।
इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखकर तत्काल सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी और मकान मालिक को वीडियो कॉल कर घटनाक्रम से अवगत कराया।
पुलिस का कहना है कि मकान मालिक के लौटने के बाद ही चोरी किए गए सामान और उनकी कुल कीमत का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
गौर करने वाली बात यह है कि घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए थे, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी कैमरा तोड़कर ले गए।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच की जा रही है और बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर के मुख्य मार्ग पर हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।