पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी सुरेश चंद्राकर के घर पहुंचा बुलडोजर

बिगुल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जनवरी 2025 में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में पुलिस और प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन की टीम ने मर्डर केस के मुख्य आरोपी और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ बुलडोजर कारवाई शुरू कर दी है.
सुरेश चंद्राकर के खिलाफ बुलडोजर एक्शन
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के चट्टान पारा(बीजापुर) स्थित जिस बाड़े में युवा पत्रकार मुकेश का शव दफनाया गया था, वहां 8 महीने बाद प्रशासन ने बुलडोजर कारवाई शुरू की है. 8 सितंबर की दोपहर राजस्व विभाग और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा.
बाड़े को किया गया सील
प्रशासन की टीम ने क्राइम सीन के तहत बाड़े को सील किया. नगर पालिका अंतर्गत राजस्व भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मद्देनजर तोड़फोड़ की कारवाई शुरू की गई है. बता दें कि लोकर पत्रकारों ने भी सुरेश के इस प्लाट के खिलाफ कारवाई की मांग उठाई थी.
मुकेश चंद्राकर मर्डर केस
बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने घटिया सड़क की खबर दिखाई थी, जिसपर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुकेश की हत्या कर दी थी. मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 की रात से ही अपने घर से गायब थे. बाद में उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने 3 जनवरी को सुरेश चंद्राकर के दो भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर समेत एक सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पकड़ा और हैदराबाद से सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया था. नेलसनार-कोड़ोली-मिरतुर-गंगालूर सड़क को 2010 में 73.08 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी मिली थी. इस सड़क में कथित भ्रष्टाचार को पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया था.