Blog
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! पुणे जाने और आने के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी डिटेल

बिगुल
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे प्रशासन ने छठ पूजा के मौके पर रेल यात्रियों की सुविधा और ज्यादा कन्फर्म बर्थ/सीट उपलब्ध कराने के लिए बिलासपुर और हडपसर (पुणे) के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ट्रेन नंबर 08265 (बिलासपुर-हडपसर) और 08266 (हडपसर-बिलासपुर) के बीच चलेगी.
इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 02 एसएलआर (सामान यान), 03 सामान्य श्रेणी, 04 शयनयान (स्लीपर), 08 एसी-थ्री, 02 एसी-थ्री इकोनॉमी और 01 एसी-टू कोच होगी.