कार्टून वार, BJP ने सचिन पायलट पर साधा निशाना, लिखा- अयोग्य नेतृत्वकर्ताओं के फेर में फंसी पार्टी

बिगुल
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कर रही है. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. वहीं इस अभियान को लेकर लगातार सियासत हो रही है. एक बार फिर BJP ने कार्टुन शेयर कर कांग्रेस और सचिन पायलट पर निशाना साधा है.
BJP ने कार्टुन शेयर कर सचिन पायलट पर साधा निशाना
कांग्रेस “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कर रही है. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल हो रहे हैं. वहीं इसे लेकर बीजेपी IT सेल ने कार्टून जारी किया है, और सचिन पायलट पर निशाना साधा है. BJP ने लिखा कि- अयोग्य नेतृत्वकर्ताओं के फेर में फंसी कांग्रेस पार्टी…’राजस्थान से गिरा, छत्तीसगढ़ में अटका’. इस कार्टून में राहुल गांधी, अशोक गहरोत, भूपेश बघेल और दीपक बैज को दिखाया गया है.
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में शामिल हुए सचिन पायलट
बुधवार को बिलासपुर जिले के तखतपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने जो आंकड़े प्रस्तुत किए थे, उनका अध्ययन करने के बाद पार्टी स्तर पर हम कई जगहों पर छानबीन कर रहे हैं. हम कोई आरोप नहीं लगा रहे, लेकिन जो आंकड़े हमने चुनाव आयोग को दिए हैं, उस पर जांच होती है या नहीं, यह देखना होगा. आगे उन्होंने कहा कि जहां तक तथ्यात्मकता की बात है, तो इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि ये जांच का विषय है.