रायपुर से राजिम तक नई मेमू स्पेशल ट्रेन शुरू, मात्र इतने रूपए में होगा सफर

बिगुल
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के बड़ी सौगात मिली है. जहां CM विष्णु देव साय ने रायपुर से राजिम तक चलने वाली नई मेमू स्पेशल ट्रेन का हरि झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है. ये ट्रेन दो फेरे में रोजाना चलेगी. ट्रेन के शुरू होने से रायपुर से नवा रायपुर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. रेल अफसरों के अनुसार, यह ट्रेन रायपुर से मंदिरहसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर, मानिक चौरी और राजिम तक चलेगी.
रायपुर से राजिम तक ट्रेन शुरू, 15 रूपए होगा किराया
इससे आसपास के गांवों और कस्बों के लोगों को भी फायदा मिलेगा. वर्तमान में मंत्रालय और विभागों के मुख्यालय नवा रायपुर में शिफ्ट हो गए हैं. ऐसे में रोजाना बड़ी संख्या में लोग रायपुर से नवा रायपुर जाते हैं. रायपुर से नवा रायपुर का यात्री किराया 30 से 40 रु. है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को केवल 15 रु. खर्च करने होंगे. रेलवे की ओर से रायपुर से अभनपुर के बीच अब तक दो मेमू ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
रेल यात्रियों को मिलेगा फायदा
रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा से यात्रियों को सुगम, सुलभ और किफायती यात्रा का विकल्प उपलब्ध होगा. ग्रामीण अंचलों से राजधानी रायपुर का आवागमन अधिक सुविधाजनक बनेगा. राजधानी आने वाले विद्यार्थी, नौकरीपेशा वर्ग और व्यापारी वर्ग के लिए यह ट्रेन विशेष रूप से उपयोगी होगी.
इस ट्रेन का हो रहा विस्तार
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर और अभनपुर के मध्य संचालित रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अब राजिम तक विस्तार किया जा रहा है. 19 सितम्बर 2025 से नियमित समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर प्रतिदिन दोनों छोर से—राजिम और रायपुर से संचालित होगी. इस ट्रेन में 06 सामान्य श्रेणी के डिब्बे तथा 02 पावरकार सहित कुल 08 कोच होंगे.