Blog

अपरिचित क्लब की पोल खुली, नेताओं-कारोबारियों तक पहुंची कड़ी; हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी से शहर में सनसनी

बिगुल
राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाली कथित न्यूड पार्टी (Nude Party) ने पूरे शहर में खलबली मचा दी है। ‘अपरिचित क्लब’ (Unfamiliar Club) नाम से बनाए गए सोशल मीडिया पेज पर इस इवेंट का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि इस क्लब के फॉलोअर्स में राजनेता, कारोबारी, वकील और बॉडी मसाज देने वाले तक शामिल हैं। वहीं, 21 लोगों ने बिना कपड़े शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था।

सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी
पुलिस के मुताबिक, इस पार्टी का प्रचार इंस्टाग्राम और “What is Raipur” नामक पेज के जरिए किया गया। इंस्टाग्राम पर “अपरिचित क्लब” पेज को 1016 से ज्यादा लोग फॉलो (Instagram Followers) कर रहे थे। यहीं से पोस्टर, वीडियो और प्रमोशनल सामग्री अपलोड की गई। Cyber Unit ने तकनीकी जांच कर मोबाइल नंबर, पेमेंट ट्रांजैक्शन और लोकेशन ट्रैक की, जिसके बाद यह पूरा रैकेट पकड़ में आया।

पार्टी का गुप्त प्लान और मोटी फीस
पुलिस जांच में सामने आया कि न्यूड पार्टी के लिए Entry Pass सीक्रेट तरीके से बेचे गए थे। इनकी कीमत 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक रखी गई थी। आरोप है कि पार्टी में Drugs परोसने की भी तैयारी थी। इस इवेंट को 21 सितंबर को भाठागांव स्थित SS Farm House में आयोजित किया जाना था।

कौन-कौन शामिल थे आयोजन में?
गिरफ्तार आरोपियों में VIP रोड स्थित Hyper Club के मालिक जेम्स बेक, संतोष जेवानी और अजय महापात्रा समेत 8 लोग शामिल हैं। फार्म हाउस मालिक संतोष गुप्ता ने जगह उपलब्ध कराई, जबकि अवनीश गंगवानी को प्रमोशन की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार यादव ने सोशल मीडिया से प्रचार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के मोबाइल जब्त किए और 2 मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं।

न्यूड पार्टी आखिर होती क्या है?
यूरोप और अमेरिका में Nude Parties या Nudist Resorts काफी आम हैं। इन आयोजनों का मकसद अपने शरीर को प्राकृतिक रूप में स्वीकारना और शर्म या झिझक से बाहर निकलना माना जाता है। यहां प्रतिभागी पूरी तरह कपड़े उतारकर एक-दूसरे के बीच समय बिताते हैं।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button