ब्रेकिंग : राजधानी में छह थाना के प्रभारी बदले गए, देखिए सूची

बिगुल
राजधानी रायपुर पुलिस विभाग में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शहर के अलग-अलग थानों के 6 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, अजीत सिंह राजपूत को थाना प्रभारी कोतवाली से हटाकर आर.ए. केंद्र भेजा गया है। वहीं शिव नारायण सिंह को डीडी नगर थाना प्रभारी से हटाकर कोतवाली का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। मौदहापारा थाना प्रभारी रहे रविन्द्र सिंह को डीडी नगर की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मुकेश शर्मा को आर.ए. सेंटर से स्थानांतरित कर मौदहापारा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह मनीष तिवारी को आर.ए. केंद्र से हटाकर माना थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा शील आदित्य कुमार सिंह को परिवहन से स्थानांतरित कर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।