अनियंत्रित होकर नहर में गिरी जेसीबी, चालक लापता; तलाश में जुटी टीमें

बिगुल
कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक बड़ी घटना सामने आई। नहर किनारे काम कर रही एक जेसीबी अनियंत्रित होकर अचानक पानी के तेज बहाव में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने पहले वाहन को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जेसीबी नहर में पलट गई। इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे मौके पर मौजूद बाइक सवार युवकों ने बनाया। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि जेसीबी के नहर में गिरने के बाद चालक अमित पटेल सन्डैल निवासी, जिसके पानी के तेज बहाव में बह जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि घटना कल देर रात की है, जहां लगातार लापता चालक की तलाश नगर सेना की टीम के द्वारा की जा रही है। वहीं, उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है। इस घटना के बाद घाटलेश्वर पर लोगों की काफी भीड़ एकत्र है और नहर में गिरी जेसीबी को काफी मशक्कत के बाद दूसरे वाहन की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया।