Blog

16 हजार NHM कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब 1500 से 5000 तक बढ़ेगा वेतन

बिगुल
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल खत्म होने के बाद शनिवार को ही ड्यूटी पर लौट गए और 33 दिनों से हेल्थ सेंटरों में ठप पड़ीं सुविधाएं शुरू हो गईं. वहीं अब सरकार ने NHM कर्मचारियों को मानते हुए 5 प्रतिशत वेतन देने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी.

NHM कर्मचारियों का 1500 से 5000 तक बढ़ेगा वेतन
वहीं वेतन वृद्धि की मांग पूरी होने से एनएचएम कर्मियों का वेतन 15 सौ से 5 हजार रुपए तक बढ़ेगा. इससे सरकार का स्थापना बजट 35 करोड़ बढ़ जाएगा. वेतन वृद्धि और ग्रेट पे के निर्धारण से सबसे ज्यादा फायदा निचले क्रम के स्टाफ को होगा, क्योंकि इनकी संख्या ज्यादा है. इनमें डाटा एंट्री ऑपरेटर से नर्सिंग स्टाफ तक शामिल हैं.

सरकार पर बढ़ेगा 35 करोड़ का अतिरिक्त भार
राज्य सरकार इस फैसले से 35 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा. हालांकि, स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करने और कर्मचारियों की नाराजगी दूर करने के लिए इसे आवश्यक माना जा रहा है. निचले क्रम के स्टाफ जैसे डेटा एंट्री ऑपरेटर, नर्सिंग स्टाफ और तकनीकी सहायक को इस बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा लाभ होगा, क्योंकि इनकी संख्या अधिक है

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button