CM विष्णु देव साय ने स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने का किया आग्रह, लोगों से की खादी खरीदने की अपील

बिगुल
CM विष्णु देव साय ने आज PM नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 126वां एपिसोड आम लोगों के साथ सुना. वहीं CM साय ने स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने का आग्रह किया है.
CM साय ने स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने किया आग्रह
मुख्यमंत्री साय ने PM मोदी के स्वर में स्वर मिलाते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को सभी से आग्रह है कि खादी का कोई एक कपड़ा जरूर खरीदें. इससे स्वदेशी को ज्यादा बढ़ावा मिलेगा. लोकल चीजों का ज्यादा उपयोग करें, इसके साथ दिवाली का पर्व भी है.
मन की बात को लेकर CM साय को दी जानकारी
CM ने कहा कि आज के दिन प्रधानमंत्री कोई राजनीतिक बात नहीं करते हैं. समाज और देश के लिए अच्छा काम करने वालों को सामने लाने का प्रयास करते हैं. उन लोगों से पूरे देश के लोगों को प्रेरणा मिलती है.
CM ने कहा कि आज 300 जगह रायपुर में प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी जा रहे हैं, यह हमारे लिए गौरव का पल है. 2 अक्टूबर तक हम सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं. हर तरह की सुविधा जनता तक पहुंचाते हैं.
तमिलनाडु में भगदड़ को लेकर जताया दुख
वहीं तमिलनाडु में अभिनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान भगदड़ को कहा कि हां, हमारी जानकारी में भी है. हम संवेदना व्यक्त करते हैं. जो भी भगदड़ में मृत हुए हैं, उनके परिवार के प्रति संवेदना है.



